Sbs Hindi - Sbs

नया आकार देकर इस प्रोफेसर ने साधारण लौकी को बनाया असाधारण

Informações:

Synopsis

उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रोफेसर शिव पूजन सिंह ने साधारण सी दिखने वाली लौकी को असाधारण बना दिया है। उन्होंने 6-7 फीट लंबी लौकी की एक किस्म विकसित कर लोगों का ध्यान इस सब्ज़ी की ओर आकर्षित किया। यही नहीं, उन्होंने इसी लौकी को शंख के आकार में भी ढाला है। आज उनकी "नरेंद्र शिवानी" नामक लौकी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।