Storytel Hindi Audiobook Podcast

29: बात `काली रात` की..

Informações:

Synopsis

इश्क़ पर कहानियाँ लिखने के लिए तो लेखक दुनिया का हर ख़ूबसूरत कोना तलाश सकता लेकिन एक हॉरर और थ्रिलर कहानी लिखने की प्रेरणा कहाँ से मिलती होगी? क्या सचमुच भगवान की बनाई प्रकृति में इंसान के साथ शैतान भी मौजूद रहता है? क्या सचमुच लेखक ख़ुद भी ऐसे अनुभवों से दो चार हुआ जहाँ किसी अप्राकृतिक शक्ति ने उसे अपने होने का एहसास करवाया? ऐसे ही कुछ बेहद दिलचस्प सवालों का जवाब देंगे स्टोरीटेल हिंदी की ओरिजिनल सीरीज़ "काली रात" को लिखने वाले लेखक हरपाल महल हमारी होस्ट इला जोशी को "बोलती किताबें" में.   हॉरर और थ्रिलर कहानियों से प्रेम ही कहिये कि कई नामचीन लेखकों ने शानदार उपन्यास और कहानियाँ लिखी जो बाद में छोटे बड़े पर्दे तक भी पहुँची. स्टोरीटेल की ये ख़ास पेशकश सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.  और स्टोरीटेल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ .